पटना। Bihar cabinet expansion : लम्बे इन्तजार के बाद आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया। आज राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यापाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 21 मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत अन्य मंत्री व विधायक मौजूद थे। भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने मैथिली भाषा में मंत्री पद की शपथ ली।
बीजेपी कोटे से नितिन नवीन ने मंत्री पद की शपथ ली है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह प्रभारी रह चुके हैं। बांकीपुर से बीजेपी विधायक है। पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं। वहीं वे छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी भी हैं।
जिन नेताओं को राज्यपाल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई उनमें….रेणु देवी, मंगल पांडेय, नीरज कुमार सिंह, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी, नीतीश मिश्रा, दिलीप जायसवाल, महेश्वर हजारी, जनक राम, हरि सहनी, कृष्णंदन पासवान, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा, केदार प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, सुनील कुमार, जनक राम शामिल हैं।