Live Khabar 24x7

दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद बिलासपुर प्रशासन अलर्ट, पांच सदस्यीय टीम करेगी कोचिंग संस्थानों की जांच, 10 दिन में सौंपेगी रोपोर्ट

August 1, 2024 | by Nitesh Sharma

CG news

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

बिलासपुर। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर अवनीश शरण ने एसडीएम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति बनाई है जो सुरक्षा मानकों पर कोचिंग संस्थानों की जांच करेगी और 10 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

जांच समिति में ये हैं सदस्य
बिलासपुर के गांधी चौक में कई कोचिंग कॉम्प्लेक्स और बिल्डिंग का संचालन होता है. कई कोचिंग केंद्र किराये के भवनों में भी संचालित होते हैं. प्रदेश भर के युवा यहां आकर भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. कलेक्टर अवनीश शरण ने कोचिंग में सुरक्षा मानकों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाई है. समिति में एसडीएम बिलासपुर अध्यक्ष होंगे. इसके अलावा एडिशनल एसपी शहर, अप्रयुक्त नगर पालिका निगम, होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट और अपर संचालक उच्च शिक्षा सदस्य है.

Read More : CG News : स्कूली छात्रों से भरी वैन खेत में पलटी, टला बड़ा हादसा

समिति ने बुधवार को की जांच
जांच समिति बुधवार शाम शहर के कोचिंग सेंटर पहुंची जहां कृषि कोचिंग सेंटर में अव्यवस्था पाई गई. कोचिंग सेंटर संचालक को नोटिस जारी कर फायर सेफ्टी को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए. इसके अलावा दिल्ली आईएएस, कल्पवृक्ष, आचार्या और मोशन कोचिंग सेंटरों की जांच की गई, जिसमें पार्किंग और फायर की कमियां पाई गईं. इन खामियों को तीन दिन के भीतर ठीक करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

RELATED POSTS

View all

view all