Bilaspur Viral Video : कांग्रेस राज में किसान को जान से मारने की धमकी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बोला – जिलाध्यक्ष हूं, उठाकर ले जाऊंगा, मेरी ऊपर तक पहुंच है, देखें वीडियो

Spread the love

बिलासपुर। Bilaspur Viral Video : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चुनाव से पहले जिसे वर्ग को सबसे ज्यादा तवज्जो दी, अब कार्यकाल खत्म होने के बाद उसे ही धमकी मिलने लगी है। बिलासपुर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह किसान को देते हुए नजर आ रहे है, और कह रहे है कि मेरी जमीन पर खंभा लगाने कैसे आ गए, जिलाध्यक्ष हूं, उठाकर ले जाऊंगा, तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

Bilaspur Viral Video : पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। यहां मोपका निवासी किसान उमेन्द्र राम साहू को जान से मारने की धमकी दी गई। किसान का कहना है, उसकी कृषि भूमि है। उस जमीन के मेड़ को काटकर शेरू असलम और उसके साथियों ने समतल करा दिया है। दो अलग-अलग खसरे की जमीन को अपना होने का दावा कर रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस से की है। लेकिन,अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पेपर नहीं दिखाऊंगा, ऊपर तक पहुंच है

ऐसा होने पर किसान उमेंद्र साहू ने जब विरोध किया तब शेरू असलम अपने आप को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बताकर धौंस दिखाते हुए धमकाना शुरू कर दिया। जब पीड़ित किसान ने उससे जमीन की रजिस्ट्री पेपर दिखाने को कहा, तब शेरू असलम ने उससे जमीन के दस्तावेज मांगा और बोला कि मैं अपना पेपर नहीं दिखाऊंगा,

तुम्हें जो करना है, जहां जाना है जाओ, आखिरी में घूम फिर कर मेरे पास आओगे। मेरी ऊपर तक पहुंच है, अगर मेरे से पंगा लोगों तो तुम को जान से मरवा दूंगा।

जमीनी कब्जाने की रही हिस्ट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेरू असलम पर जमीनीं विवाद को लेकर कई और शिकायत दर्ज है। इस विवाद से पहले सिविल लाइन थाना में निजी जमीं पर कब्जा करके बाउंड्रीवाल तोड़ने की शिकायत है। असलम पर आरोप है कि वह निजी जमीन पर कब्जा करके गुंडागर्दी करता है।

कलेक्टर से शिकायत के बाद भी नहीं निकला हल

शेरू असलम के धमकी से किसान और उसका पूरा परिवार डर में है। सौरभ कुमार एक आईएएस है, जिन्होंने UPSC जैसे बड़ी परीक्षा के जवाबी हल कर लिया, लेकिन किसान की शिकायत का तोड़ नहीं निकल पाए।

TI ने शांत करवाया मामला

शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना बुला लिया था। TI फैजुल शाह बताया कि पीड़ित किसान ने शेरू असलम से बातचीत करके समझौता कर लिया है। इसके बाद किसान ने कार्रवाई नहीं करने की बात कही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *