जयपुर। Biparjoy Cyclone Rajasthan : अरब सागर से उठे बिपरजॉय तूफ़ान से महाराष्ट्र और गुजरात में तबाही मचाने के बाद राजस्थान में कहर जारी है। राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ बाढ़ जैसे हालत बन गए है। हवा की रफ़्तार इतनी तेज थी कि मील गेट पर अंडे के ठेले पर बिजली का तार टूटकर गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं 16 साल की युवती की भी मौत की खबर है। आने वालों दिनों में इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है।
Biparjoy Cyclone Rajasthan : बिपरजॉय तूफ़ान ने आज अजमेर जिले में एंट्री की है। मौसम विभाग ने जिले के लिए रेड अलर्ट जारी है। लोगों को गर्मी से भी बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान की दस्तक के समय हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी और मूसलाधार बारिश होगी। तूफान डिप डिप्रेशन से कन्वर्ट होकर कमजोर होगा और डिप्रेशन के रूप में यहां प्रवेश करेगा। बिपरजॉय तूफान का असर शुक्रवार रात से ही दिखाई देने लगा है।
तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार रात और शनिवार दिनभर व रात को भी बारिश का दौर चला। जो अब तक जारी है। हालांकि ये बारिश रुक-रुक कर हो रही है। बारिश के कारण गर्मी से भी राहत मिली है। बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो चुके है और बिजली के तार भी टूटकर गिर गए है।
बिपरजॉय से पाली जलमग्न होने लगा है। तेज हवाओं के साथ बारिश से जगह-जगह पर पेड़ और बिजली के पोल गिर गए हैं। जिसे स्थानीय प्रशासन हटाने के काम में जुटा हुआ है। जिले के कई नदी नालों में पानी की आवक शुरू हो गई है। जोधपुर संभाग के सबसे बड़ा जल स्रोत जवाई बांध में भी पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है।