रायपुर। लोकसभा चुनाव में कुछ दिनों का फासला रहा गया हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी हैं। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया हैं। वहीं कांग्रेस ने सिर्फ चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।
कांग्रेस ने कोरबा से नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत की धर्मपत्नी ज्योत्सना महंत को प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि कोरबा में बीजेपी को टक्कर मिल सकती हैं। इसी बीच अब भाजपा ने सोशल मीडिया अंकाउट पर पोस्ट करते हुए कोरबा की जनता से आह्वान। दरअसल भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय अपनी मूल सीट दुर्ग की जगह कोरबा से चुनाव लड़ने जा रही है। भाजपा ने अपने सोशल मीडिया पर कोरबा वासियों से अपील किया कि इस बार निष्क्रिय नहीं सक्रिय सांसद चुनें।