भाजपा नेताओं ने चरणदास महंत की निर्वाचन आयोग में की शिकायत, बोले- इससे बड़ी हेटस्पीच नही हो सकती, तत्काल की जाए कार्यवाही

Spread the love

 

रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिए गए बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत घिरते जा रहे हैं। बीजेपी ने महंत के बयान को हेट स्पीच करार दिया है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। इस दौरान भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव निर्वाचन समिति के संयोजक विजय मिश्रा ,भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी निर्वाचन समिति के सहसंयोजक मोहन पवार एवं ओबीसी मोर्चा के जिला के अध्यक्ष सुनील चौधरी उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, कांग्रेस नेता चरण दास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर पदासीन हैं। किन्तु उनके द्वारा स्वयं के पद की गरिमा में विपरीत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सन्दर्भ में हेट- स्पीच (अमर्यादित बयान) देकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानसको प्रधानमंत्री के विरुद्ध हिंसा हेतु दुष्प्रेरित करने (भड़काने) के उद्देश्य से राजनंदगांव में आम- सभा के दौरान घोर विवादित बयान दिया गया है।

मंगलवार को राजनांदगांव के स्टेट हाईस्कूल मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित लोक-सभा प्रत्यासी भूपेश बघेल तथा देवेन्द्र यादव के समर्थन में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा में चरण दास महंत ने कहा कि, “हमें एक ऐसा आदमी चाहिए जो लाठी पकड़ सके। हमें सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए। मोदी के सामने आंख मिलाकर बात कर सके, ऐसा एक ही आदमी है, जिसे आप सांसद बनाओगे, वही मोदी के सामने लाठी पकड़कर खड़ा हो सकता है। ” उन्होंने यह भी कहा कि, “रात-दिन एक करके मोदी को घेरने वाला आदमी चाहिए। यह आदमी भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव हो सकते हैं। इसलिए उन्हें जिताकर दिल्ली भेजिए।”

Read More : BJP ने छत्तीसगढ़ गवर्नर के बेटे को दी लोकसभा टिकट, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

चरण दास महंत द्वारा आम सभा के दौरान देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के विरुद्ध “लाठी पकड़ने” तथा “सिर फोड़ने” जैसे वाक्यांशों के प्रयोग स्पष्तः उनके द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को प्रधानमंत्री एवं विपक्षियों के विरुद्ध सामूहिक हिंसा हेतु दुष्प्रेरित करने के उद्देश्य से दिए गए हैं।

इस स्थिति में चरण दास महंत के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाना तथा भूपेश बघेल तथा देवेन्द्र यादव के चुनाव प्रचार में रोक लगायी जानी आवश्यक है ।

अतः उपरोक्त तथ्यों का गंभीरता से संज्ञान लिया जाकर कांग्रेस पार्टी के नेता चरण दास महंत के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने तथा भूपेश बघेल तथा देवेन्द्र यादव के चुनाव प्रचार में रोक लगाये जाने सम्बन्धी निर्देश जारी करें जिसिसे निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किये जा सकें ।

बता दे कि मंगलवार (2 अप्रैल) को राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना नामांकन दाखिल किया था। यहां एक जनसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में दिए गए बयान को अमर्यादित, अपमानजनक, अभद्र, भड़काऊ और हिंसात्मक भाषण अर्थात हेट स्पीच की श्रेणी में मानते हुए भाजपा ने इसकी शिकायत भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग को की है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *