BJP Manifesto : भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी, UCC लागू करने से लेकर अगले 5 साल मुफ्त राशन का वादा, PM ने कही ये बात

Spread the love

नई दिल्ली। BJP Manifesto : भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जारी घोषणा पत्र को भाजपा ने संकल्प पत्र नाम दिया है। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित तमाम नेता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती समारोह में शामिल हुये। और डॉ.भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा के संकल्प पत्र में युवा, गरीब, महिला, किसान फोकस में हैं।

बता दें कि भाजपा अपने घोषणा पत्र को मोदी की गांरटी का संकल्प पत्र बता रही है। इस संकल्प पत्र में विकसित भारत का रूपरेखा रखा गया है। संकल्प पत्र को भाजपा सबका साथ सबका विकास वाला बताया है।

भाजपा मेनिफेस्टो कमिटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने एक-एक कर सभी बिन्दुओं को आम लोगों के बीच रखा। इस कमेटी में 27 सदस्य थे। इस दौरान पीएम मोदी ने अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों को घोषणा पत्र सौंपी। आज जारी बीजेपी के संकल्प पत्र में विकास की 14 गारंटी शामिल हैं। मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी।

इस दौरान पीएम मोदी कहा देश में मात्र चार जातियां हैं-युवा, महिलाएं, किसान और गरीब. इसे ध्यान में रखते हुए, भाजपा के चुनावी वादों के मुख्य आकर्षण में समाज के इन चार वर्गों के उत्थान के लिए कई उपाय शामिल किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है। वह भारत को दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल कराने का संकल्प भी ले चुके हैं। बीजेपी अपने घोषणा पत्र में पीएम मोदी के संकल्पों को पूरा करने का रोडमैप पेश किया है।

बीजेपी के संकल्प पत्र में निम्नलिखित बातों को किया शामिल : –

  • रोजगार की गारंटी
  • 2036 में ओलंपिक की मेजबानी
  • 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य
  • महिला आरक्षण लागू करने का वादा
  • कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना
  • मछुआरों के लिए योजना
  • ई-श्रम से कल्याणकारी योजना का फायदा पहुंचाना
  • योग का ऑफिशियल सर्टिफिकेशन देना
  • 2025 जनजातीय गौरव वर्ष
  • ओबीसी-एससी-एसटी को हर क्षेत्र में सम्मान
  • ग्लोबल मैन्युफेक्चरिंग हब बनाने की तैयारी
  • विश्वभर में रामायण उत्सव मनाया जाएगा
  • अयोध्या का विकास
  • वन नेशन, वन इलेक्शन
  • रेलवे में वेटिंग लिस्ट की समस्या को दूर करना
  • पूर्वोत्तर भारत का विकास
  • एआई, सेमीकंडक्टर और स्पेस क्षेत्र में विकास करना

छत्तीसगढ़ बस्तर की रहने वाले लीलावती को संकल्प पत्र सौंपा गया। लीलावती उज्वला गैस योजना के तहत व महतारी वंदन योजना के तहत लाभार्थी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, अश्वनी वैष्णव, राजनाथ सिंह मौजूद रहे।


Spread the love