भा.ज.पा यानी भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी, जिसे वाशिंग मशीन समझा वो पूरी लॉन्ड्री सर्विस निकली

Spread the love

 

रायपुर। सत्ता के परिवर्तन के बाद लगातार भाजपा में भ्रष्टाचारियों की एंट्री चालू है। जिसे लेकर अब पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि पिछले दस सालों से जिसे हम वाशिंग मशीन समझ रहे थे, वह तो पूरी लॉन्ड्री सर्विस निकली। भाजपा मतलब भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी। प्रधानमंत्री जिनको देश में घूम-घूम कर भ्रष्टाचारी बताते हैं, फिर अपनी ED, CBI की छड़ी घुमाते हैं और सभी भ्रष्टाचार के दागी नेता अचानक बेदाग हो जाते हैं।

आगे लिखा है कि जिनके खिलाफ सबसे ज़्यादा नारे लगाए, सत्ता के लालच में उन पर ही फूल बरसाए। 25 ऐसे विपक्षी नेताओं को भाजपा में शामिल किया गया, जिनके ऊपर लगातार आरोप लगते रहे, मुकदमे डलते रहे और पार्टी बदलते ही अचानक वो मुकदमे रफा दफा हो गए।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *