नई दिल्ली। BJP Meeting : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। तैयारियों में पूरा जोर आजमाया जा रहा है। दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं की कल अहम बैठक होने जा रही है। जिसे लेकर विधायक राजेश मूणत का बड़ा बयान सामने आया है।
इस बैठक को लेकर पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने बताया कि, इस बैठक में आगामी 2024 को लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारी होगी। जिसके लिए छत्तीसगढ़ में तीन क्लस्टर बनाए गए हैं। इन तीनों क्लस्टर की कल मीटिंग होगी। जिसमें आगामी कार्ययोजना तय की जाएगी।