भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आएंगे रायपुर, सदस्यता अभियान की लेंगे समीक्षा, विधायकों और मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

Spread the love

Resign
Resign

रायपुर। बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज रायपुर आ रहे हैं। वे प्रदेश मुख्‍यालय में सरकार और संगठन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान सदस्‍यता अभियान की समीक्षा के साथ ही संगठन और सरकार से जुड़े अन्‍य विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही जेपी नड्डा भाजपा मुख्यालय के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्मृति मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

Read More : छत्तीसगढ़ को दूसरे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, PM Modi ने दिखाई हरी झंडी

जारी शेड्यूल के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आज दोपहर 3 बजे एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर आएंगे। इसके बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे। जहां नड्डा संगठन का महापर्व सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे वे सांसद, मंत्री, और विधायकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी और आगामी निकाय चुनावों की तैयारियों पर भी गहन मंथन होगा. उसके बाद जेपी नड्डा रात 8 बजे जम्मू के लिए रवाना होंगे।


Spread the love