जशपुर। BJP Parivartan Yatra : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ करने के लिए जशपुर पहुंच गए हैं। पुलिस लाईन हैलीपैड प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। नड्डा बालाजी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद आम सभा को संबोधित कर परिवर्तन यात्रा को रवाना करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री @JPNadda जी का माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री @ArunSao3 जी द्वारा जशपुर हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर साथ में सभी वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।#सरगुजा_मांगे_परिवर्तन#परिवर्तन_यात्रा pic.twitter.com/FuMqeCCnNe
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 15, 2023
जेपी नड्डा के जशपुर प्रवास के दौरान राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो अपने करीबन हजार समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे। रामकुमार सैनिक के पद से इस्तीफ़ा देकर राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं।