रायपुर। देश के पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज गया है. चुनाव निर्वाचन आयोग ने आज राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. वहीं भाजपा ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के लिए लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है.
अरुण साव ने कहा कि प्रदेश की जनता चुनाव के लिए तैयार हैं. औऱ भारतीय जनता पार्टी भी तैयार हैं. बीजेपी ने अपने 85 उम्मीदवारों कि सूची जारी कर दी हैं. बाकि 5 टिकटों पर भी जल्द ही नाम जारी दिए जाएँगे. पांच नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारे हैं. जिन्होंने तुरंत भजपा ज्वाइन किया हैं. अनुभवी औऱ दिग्गज प्रत्याशियों को भी मौका मिला हैं. युवाओं को मौका मिला हैं. आज छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की हवा चल रही हैं. छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को उखाड़ फेकने तैयार हैं. सभी वर्ग आचार संहिता इन्तजार कर रही थी.
आगे कहा – प्रदेश में आने वाले दिनों में खुशहाली लाने अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों को साकार करने का प्रयास किया जाएगा. पुनः बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.
हैं तैयार हम!!
छत्तीसगढ़ में चुनावी समर का शंखनाद हो चुका है। छत्तीसगढ़ भाजपा के अपने लाखों परिवार जनों से मैं आह्वान करता हूं कि, छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता की रक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंवे।
छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता भाजपा के साथ ये चुनाव लड़ेगी।
जय छत्तीसगढ़।🚩
— Arun Sao (@ArunSao3) October 9, 2023