BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, CM साय समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल
October 21, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, सीएम खुद दक्षिण के दंगल में भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी के लिए लोगों से वोट मांगेंगे। वहीं प्रदेश भाजपाध्यक्ष किरण देव, भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के नाम शामिल हैं। इनके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, सरोज पांडेय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल के अलावा सभी मंत्री और कुछ विधायकों के नाम शामिल हैं। बता दें कि दूसरे राज्य से किसी भी बड़े नेता का नाम इस लिस्ट में नहीं है।
RELATED POSTS
View all