रायपुर। छत्तीसगढ़ में साल के अंत में होने वाली नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी के प्रदेश प्रभारियों का छतीसगढ़ का दौरा शुरू हो गया है, बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन आज रायपुर आएंगे। मिली जानकारी के अनुसार निगम-मंडलों में कुछ भाजपा नेताओं की नियुक्ति के बारे में रविवार को पार्टी फैसला कर सकती है।
सूत्रों ने बताया कि रविवार को प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की मैराथन बैठक होने वाली है। इस बैठक के लिए नितिन नबीन आज रायपुर आ रहे हैं और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी सरगुजा में पार्टी की सदस्यता अभियान को छोड़कर रायपुर लौट रहे हैं।