भाजयुमो की रथयात्रा : 5 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य, 4 अक्टूबर से होगी शुरुआत
October 1, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा है कि संगठन महापर्व-सदस्यता अभियान के निमित्त प्रथम चरण में लगभग 2.50 लाख सदस्यता का लक्ष्य प्राप्त करने के बाद भाजयुमो द्वितीय चरण में रथयात्रा निकालकर सदस्यता अभियान को गति प्रदान करेगा। पूरे प्रदेश में 20 रथ के माध्यम से लगभग 5 लाख और नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने रथ यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच पूरे प्रदेश में रथयात्रा के माध्यम से विकासखण्डों में जाकर शैक्षणिक संस्था, छात्रावास, दुर्गा पण्डाल, हाट बाजार, मॉल, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि जगहों पर युवाओं को नये सदस्य बनायेगा।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने मंगलवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में रथ यात्रा की विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि यह यात्रा प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों से प्रारंभ होगी। इस रथ यात्रा के निमित्त प्रत्येक रथ के साथ प्रदेश व जिला स्तर की 10 सदस्यों की टोली 8 दिनों तक सभी जगहों पर जाकर सदस्यता अभियान चलाएगी। इसी क्रम में सभी रथयात्राओं को स्थानीय भाजपा के सभी बडे़ नेता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि प्रदेश के सभी पाँच संभागों में 20 यात्राएँ निकल रही है। सरगुजा संभाग में पांच रथ जिला जशपुर, जिला बलरामपुर, जिला सरगुजा, जिला सूरजपुर और जिला एम.सी.बी. एवं कोरिया में निकलेंगे। बिलासपुर संभाग में चार रथ जिला बिलासपुर व मुंगेली, जिला कोरबा, जिला जांजगीर-चांपा व सक्ती और जिला रायगढ़ में निकलेंगे। रायपुर संभाग में चार रथ जिला रायपुर शहर व रायपुर ग्रामीण, जिला बलौदाबाजार व सारंगढ़, जिला महासमुंद और जिला धमतरी व गरियाबंद से निकलेंगे। दुर्ग संभाग में चार रथ जिला दुर्ग व बालोद, जिला भिलाई व बेमेतरा, जिला राजनांदगांव व मोहला-मानपुर और जिला कवर्धा व खैरागढ़। बस्तर संभाग में तीन रथ जिला बस्तर, कोण्डागांव, कांकेर व नारायणपुर, जिला दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर से निकलेंगे।
आगे बताया कि रथयात्रा के दौरान प्रत्येक दिन एक बड़ा कार्यकम रखा जाएगा और प्रतिदिन यात्रा में 1000 सदस्य बनाने का लक्ष्य है। हम इस यात्रा के माध्यम से 5 लाख नये युवाओं को सदस्य बनाएंगे। यात्रा के शुभारंभ में प्रत्येक जिला के विधायक, सांसद, मंत्रीगण व भाजपा प्रदेश पदाधिकारी जिलाध्यक्षों की उपस्थित रहेंगे।
RELATED POSTS
View all