कोण्डागांव। जिला पुलिस ने लड़कियों की इंस्टाग्राम तस्वीरें लेकर उन्हें न्यूड फोटो में तब्दील कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पिड़िता की शिकायत पर आरोपी अविनाश दास मानिकपुरी को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि, 2 सितंबर 2024 को एक युवती ने कोण्डागांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे अज्ञात व्यक्ति ने एक फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो में बदल दिया और उसे सोशल मीडिया पर उसके दोस्तों और परिवार में वायरल करने की धमकी देकर 2000 रुपये की मांग की। पैसे न देने पर आरोपी ने तस्वीरों को और ज्यादा वायरल करने की धमकी दी।
Read More : IND vs SA 3rd T20 : आज खेला जाएगा सीरीज का तीसरा मुकाबला, वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम, जानें संभावित प्लेइंग-11
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और साइबर सेल कोण्डागांव की मदद से फेक आईडी धारक और यूपीआई की जानकारी हासिल की। आरोपी की पहचान अविनाश दास मानिकपुरी के रूप में हुई, जो इस समय थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर के एक अन्य मामले में केंद्रीय जेल, बिलासपुर में बंद है।
पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया। पुछताछ के बाद, आरोपी अविनाश दास को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक रिमांड के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।