हरदा। Blast : अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। मगरधा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए रखे बारूद के संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते 50 से अधिक घरों में आग लगी है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 40 लोग घायल की खबर है। क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है।
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, मध्यप्रदेश के हरदा स्थित पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 40 लोग घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि फैक्ट्री में विस्फोट के वक्त 250 से ज्यादा मजदूर अंदर काम कर रहे थे। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक
हरदा में हुए भीषण हादसे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई। उन्होंने मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को तत्काल हरदा जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा। इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी हरदा भेजा जा रहा है। इसके साथ-साथ राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
हरदा में हुए हादसे के बाद नर्मदापुरम जिले से तीन एंबुलेंस वा डाक्टरों की टीम रवाना की गई है। कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया की जरूरत पड़ी तो और एंबुलेंस भेजी जाएगी। हरदा जिला प्रशासन के संपर्क में भी लगातार बने हुए हैं। आईजी इरशाद वली के आदेश पर नर्मदापुरम से पचास पुलिस कर्मियों का बल रवाना किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से और भी बल भेजा जाएगा। पुलिस लाइन के आईजी रिजर्व बल को रवाना कर दिया गया है। आईजी इरशाद वली ने बताया की हादसे वाली जगह पर पर पहुंच रहे हैं। बड़ा हादसा है। नर्मदापुरम रेंज की पुलिस वा प्रशासन अलर्ट है। हरदा में सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।