नागपुर : Blast : महाराष्ट्र के नागपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक कंपनी में बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर के बाजारगांव गांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका हुआ है. ब्लास्ट सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त हुआ. धमाके के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. धमाके में 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष पोद्दार ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि ‘नागपुर के बाजारगांव गांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका होने से नौ लोगों की मौत हो गई. यह धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त हुआ. फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.’
#WATCH | Maharashtra: Visuals from Bazargaon village of Nagpur after nine people died in a blast in the Solar Explosive Company. https://t.co/BmxSR5ZapK pic.twitter.com/O4sBRCDrg2
— ANI (@ANI) December 17, 2023
#WATCH | Nagpur: Senior General Manager at Solar Explosive Company, Ashish Srivastava says, "The incident was reported around 9am…Nine people have died…All the workmen have been evacuated. The authorities are looking into the matter…" https://t.co/BmxSR5ZapK pic.twitter.com/t0LrTv6J06
— ANI (@ANI) December 17, 2023
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. संदीप पखाले ने घटना के बारे में कहा कि ‘इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में गोला-बारूद और केमिकल होने से जानमाल के नुकसान की आशंका है. इस विस्फोट की सटीक तीव्रता अभी तक सामने नहीं आई है.’ पता चला है कि मृतकों में 6 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. यह कंपनी नागपुर अमरावती रोड पर बाजार गांव में स्थित है और शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट आज सुबह करीब नौ बजे हुआ.