Live Khabar 24x7

Blast : चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हुई ई-स्कूटी, हादसे में झुलसी युवती की इलाज के दौरान मौत

April 12, 2024 | by Nitesh Sharma

सूरजपुर। Blast : सूरजपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गई थी। इस हादसे में बुरी तरह से झुलसी युवती का अस्पताल में इलाज जारी था। डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर किया था। जहां इलाज के दौरान आज युवती की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवती किराए के मकान में रहती थी। घटना 26 मार्च यानी मंगलवार रात की है।

जानकारी मुताबिक, ग्राम पंचायत कुरुवा आमापारा निवासी 23 वर्षीय पार्वती सिंह पिता स्व. हरि प्रसाद पिछले 8-9 महीने से सूरजपुर के चंद्रपुर में एक किराए के मकान में अपनी बड़ी बहन सावित्री सिंह के साथ रहती है। वह नेटवर्क मार्केटिंग में फील्ड ऑफिसर के पद पर काम करती है।

बता दें कि 26 मार्च मंगलवार की रात करीब 9 बजे वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी को वाहन से निकालकर कमरे में लाकर चार्ज कर रही थी। इसी दौरान अचानक चार्जिंग के दौरान बैटरी फट गई, जिससे युवती गंभीर रूप से झुलस गई थी। जो 26 दिनों तक रायपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही थी। कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।

RELATED POSTS

View all

view all