गरियाबंद। Blast : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया। गैस रिसाव होने से ब्लास्ट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है। जिससे खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गेश्वर थाना इलाके के रजकट्टी गांव की है। जहां महिला लता बाई अपने घर के किचन में खाना बना रही थी, उसी दौरान गैस रिसाव होने के कारण सिलेंडर ब्लास्ट हो, जिसके चपेट में आकर महिला बुरी तरह झुलस गई और उसकी मौत हो गई।
इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं महिला की मौत से पूरे परिवार और गांव में मातम पसर गया है।