Live Khabar 24x7

खून से सनी सड़क…. तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, मौके से भाग निकला ड्राइवर

October 13, 2024 | by Nitesh Sharma

CG News

CG News

 

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में रविवार को सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। जहां तरौद मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।

रिपोर्ट्स मुताबिक, रविवार को बाइक पर सवार होकर पत्नी अपने बच्चे और पति के साथ ग्राम तरौद से अपने घर झलमला जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सड़क के गड्ढे में बाइक का पिछला चक्का जाने की वजह से महिला ज्योति साहू उछलकर सड़क में गिर गई। और पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आ गई। महिला की मौत पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश में चक्काजाम कर दिया। जानकारी के बाद पुलिस टीम और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों को अधिकारी समझाइश देते हुए मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए शासन की ओर से सहयता राशि और ट्रक मालिक से 75 हजार रुपए देने के बाद चक्का जाम को समाप्त किया गया। पुलिस ने शव को सड़क से उठकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी अस्पताल भेजा गया है, वही मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।

RELATED POSTS

View all

view all