मुंगेली। जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। यहां जमीन विवाद में 7 भाइयों के बीच खूनी जंग हो गया। इसमें दो भाइयों की मौत हो गई। साथ ही दो और भाई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और गांव में घेराबंदी कर 5 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद से 4 आरोपी फरार हैं। बता दे कि पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है।
Read more : CG Crime : सरपंच की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी पर बुरी नजर डालने पर उतारा मौत के घाट
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मुंगेली जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव की है। जहां जमीन को लेकर 7 सगे भाइयों में विवाद इतना बढ़ा कि, दो भाइयों की मौत हो गई। इनमें कुछ ने दो भाइयों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और दो अन्य भाइयों को लाठ-डंडे से पीट-पीट कर घायल कर दिया। घटना में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।