BNCAP : अब Bharat-NCAP करेगा कारों की सेफ्टी रेटिंग, इस दिन से होगी शुरुआत! ग्राहकों को मिलेगी मदद

Spread the love

नई दिल्ली। BNCAP : भारत सरकार की रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। अबतक कार कितनी सेफ है, इसका पता लगाने के लिए G-NCAP के पास कारों को भेजना पड़ता है। मगर अब जल्द ही भारत में ही कारों की क्रेश टेस्टिंग कर सेफ्टी रेटिंग दी जा सकेगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और टोयोटा जैसी कंपनियों ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) का स्वागत किया है। कंपनियों ने आने वाली रेटिंग को डोमेस्टिक इंडस्ट्री के लिए सही दिशा में एक साहसिक कदम बताया है।

खबर थी कि रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने देश में कारों का क्रेश टेस्ट करने और उन्हें सेफ्टी रेटिंग देने के लिए पैरामीटर तय कर लिए हैं। साथ ही BNCAP को शुरू करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। यह एजेंसी देश में ही वाहनों को क्रैश टेस्ट में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर 0 से 5 स्टार रेटिंग देगी। इसकी एक अक्टूबर से देश में ओपनिंग हो सकती है।

GSR नोटिफिकेशन के ड्राफ्ट किया था मंजूर

BNCAP : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जून-2022 में BNCAP शुरू करने के लिए GSR नोटिफिकेशन के ड्राफ्ट को मंजूरी दी थी। बता दें कि ग्लोबल NCAP की तरह ही भारत NCAP भी प्रक्रिया होगी। इन क्रैश टेस्ट में मौजूदा भारतीय नियमों को ध्यान में रखा जाएगा।

वेबसाइट पर उपलब्ध होगी जानकारी

BNCAP : आम जनता को इस टेस्ट से बहुत फायदा होने वाला है। BNCAP की वेबाइट पर स्टार रेटिंग और टेस्ट रिजल्ट्स पर दिखाने के लिए केंद्र सकरार द्वारा स्थापित एक मॉनिटरिंग कमेटी से मंजूरी मिली है। शुरुआत में क्रैश टेस्ट स्वैच्छिक होगा, इसके लिए सेंपल के तौर पर ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) अपनी कारों भेज सकेंगे या फिर BNCAP डीलरों के शोरूम से रेंडमली कारों को उठाएगा।

फेयर कॉम्पिटिशन को भी मिलेगा बढ़ावा

BNCAP : स्टार रेटिंग के आंकड़ें सामने होने से ग्राहकों के पास अधिक सेफ्टी वाली कारों को चुनने का ऑप्शन रहेगा। साथ ही देश में सेफ व्हीकल्स के मैन्युफैक्चरिंग के लिए ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) के बीच फेयर कॉम्पिटिशन को भी बढ़ावा मिलेगा।

सेफ्टी के लिहाज से कई लॉकर कार मैन्युफैक्चर्स को फायदा होगा। वे अपने वाहनों की टेस्टिंग भारत की इन-हाउस टेस्टिंग सर्विस में कर सकेंगे। इसके अलावा उन्हें क्रैश टेस्ट और स्टार रेटिंग के लिए अपनी कारों को विदेश भेजने की आवश्यकता नहीं होगी। जिसके लिए मोटी रकम चुकानी होगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *