Boat Capsized : स्कूल जा रहे 33 बच्चों की नाव पलटी, 16 बच्चे अभी भी लापता, CM नितीश बोले – प्रभावित लोगों के परिवारों को दी जाएगी सहायता

Spread the love

मुजफ्फरपुर। Boat Capsized : बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बागमती नदी में नाव पलट गई है। जिसमें 33 बच्चों के स्वर होने की खबर है। जिसमें से 16 अभी लापता बताए जा रहे हैं। जबकि 17 बच्चों को अभी तक बचाया जा चुका है। बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। घटना गायघाट थाना क्षेत्र का है।

घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया है। लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। नदी में तेज बहाव है इस वजह से बच्चों को निकालने में गोताखोरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि नदी में बच्चों को बचाने गया एक युवक भी लापता है।

मुजफ्फरपुर दौरे पर CM नीतीश

Boat Capsized : बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार आज मुज्जफरपुर दौरे पर पहुंचे हुए हैं। उनके यहां कैंसर हॉस्पिटल के उद्घटना कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही हादसा हो गया। जिसे बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं अब बिहार के CM नीतीश कुमार का कहना है, “मुजफ्फरपुर के डीएम घटना की जांच कर रहे हैं। इस हादसे में प्रभावित लोगों के परिवारों को सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी।”

क्षमता से अधिक होने के चलते हुआ हादसा

Boat Capsized : घटना के बारे में डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया कि मधुरपट्टी घाट के पास नाव हादसा हुआ है। नाव पर क्षमता से अधिक बच्चे और महिलाएं सवार थीं। हादसे के बाद कुछ बच्चों को निकाला गया है। उन्हें अस्पताल भेजा गया है। यह अभी नहीं बताया जा सकता है कि नाव पर कितने बच्चे सवार थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *