एनकाउंटर में मारे गए 29 नक्सलियों में से 16 के शव की हुई शिनाख्त, SP ने दी जानकारी…

Spread the love

 

कांकेर। कांकेर में 16 अप्रैल को कांकेर अंतर्गत थाना छोटेबेठिया अंतर्गत हापाटोला, कलपर, बिनागुण्डा एवं कोरोनार के सरहदी जंगल में जवानों में एनकाउंटर में 29 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसके पश्चात बरामद किये गये 29 माओवादियों के शव में से 16 नक्सलीयों की शिनाख्त हो गई है, बाकी की शिनाख्त प्रकिया जारी है, कांकेर एसपी ने 16 माओवादियों के पहचान की पुष्टि कर दी है।

Read More : Election Breaking : गुलाब नबी आजाद ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान, अनंतनाग सीट से वापस लिया नाम

बता दे मोहला-मानपुर से पहुंची पुलिस के जवानों ने शिनाख्त की है । मोहला दलम का कमांडर दिवाकर गावड़े पर 16 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया था । ज्यादातर मारे गए नक्सली दक्षिण बस्तर के रहने वाले है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love