Bollywood Actor Divorce : फरदीन खान-नताशा माधवानी ले रहे तलाक! 2005 में की थी शादी, एक साल से रह रहे अलग

Spread the love

 

मुंबई। Bollywood Actor Divorce : बॉलीवुड सितारों की दुनिया किसी फिल्म से कम नहीं होती है। बॉलीवुड के एक और एक्टर जल्द तलाक ले सकते है। बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान और पत्नी नताशा माधवानी दोनों शादी के 18 साल बाद अलग होना चाहते है। दरअसल इस कपल के बीच में पिछले कुछ समय से कुछ अच्छा नहीं चल रहा है।

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विस्फोट’ को लेकर चर्चा में हैं। वहीं उनके फैंस भी इस कमबैक की खबर से काफी एक्साइटेड हैं। मीडिया जानकारी के मुताबिक, एक्टर और उनकी बीवी नताशा माधवानी ने तय किया है कि वह इस शादी को तोड़ रहे हैं और दोनों अलग होना चाहते हैं।

अब रिश्ते में दूरियां इतनी बढ़ गई है कि दोनों पिछले 1 साल से अलग-अलग रहते हैं। बताया जा रहा है कि फरदीन खान अपनी मां के साथ मुंबई में रहते हैं तो नताशा लंदन में रहती हैं।

Read More : Divorce Photoshoot : तलाक होने पर गम की जगह शालिनी ने जमकर मनाई खुशियां, फोटोशूट पर खर्च कर डाले लाखों रूपए, दिए एक से बढ़कर एक पोज

नताशा-फरदीन हो रहे अलग

Bollywood Actor Divorce : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फरदीन और नताशा ने अलग होने का फैसला ले लिया है। एक साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों पर न तो फरदीन ने रिएक्ट किया है न ही नताशा ने। वहीं जब नताशा और फरदीन से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वह इस बारे में कोई भी टिप्पणी करना नहीं चाहते हैं।

बता दें कि नताशा माधवानी मुमताज की बेटी हैं। एक्ट्रेस मुमताज ने साल 1974 में मयूर माधवानी से शादी की थी। दोनों की दो बेटियां हैं, तान्या और नताशा।

2005 में हुई थी शादी

Bollywood Actor Divorce : साल 2005 में नताशा और फरदीन खान ने शादी की थी। दोनों ले दो बच्चे, एक बेटा और बेटी है। गौरतलब है कि फरदीन खान दिवंगत एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं। संजय खान, फरदीन के चाचा हैं, वहीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और एक्टर जायद खान उनके कजिन हैं। बात फरदीन खान की करें तो बीते दिनों वह अपनी फिटनेस को लेकर खूब चर्चा में थे। एक्टर काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *