इस्लामाबाद। Bomb Blast : पाकिस्तान में ख़ुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया है। शुक्रवार को बलूचिस्तान के मस्तुंग में बड़ा बम धमाका हुआ है। जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई है। जिसमे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (डीएसपी) भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, विस्फोट उस मस्जिद के पास हुआ, जहां लोग ईद मिलादुन नबी मनाने के लिए इकट्ठा हो रहे थे। बताया जा रहा है कि विस्फोट मदीना मस्जिद के पास हुआ है।
अस्पतालों में आपातकाल लागू
स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) जावेद लेहरी ने कहा कि घायलों को एक चिकित्सा सुविधा में स्थानांतरित किया जा रहा है, जबकि अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है।
https://x.com/ghulamabbasshah/status/1707666598239076381?s=20
रेजिमेंट की वहां को बनाया गया निशाना
वारसाक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद अरशद खान ने पुष्टि की कि सुबह करीब 10:30 बजे (स्थानीय समय) हमले में खैबर पख्तूनख्वा एफसी की मोहमंद राइफल्स रेजिमेंट के एक वाहन को निशाना बनाया गया। वाहन माचनी से पेशावर की ओर जा रहा था, जब विस्फोट हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद अरशद खान ने कहा कि फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) का एक अधिकारी मारा गया और छह एफसी अधिकारी और दो लोग घायल भी हुए।