Bomb Threat : देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल के जरिए आया मैसेज, पुलिस जांच में जुटी
April 29, 2024 | by Nitesh Sharma

नई दिल्ली। Bomb Threat : देश के कई हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं। बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा एयरपोर्ट अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी वाला एक ईमेल भेजा गया था। एयरपोर्ट प्रबंधन को यह धमकी आज सुबह 9:45 बजे मेल के जरिए दी गई है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन पर हड़कंप मच गया।
Read More : Bomb Blast : मातम में बदला खुशी का माहौल, बम फिस्फोट में डीएसपी सहित 25 की मौत, देखें वीडियो
धमकी देने वाले ने खुद का नाम Terrorizers111 नाम बताया है। तीन दिन पहले भी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरा मेल आने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। सीआईएसएफ और राजस्थान पुलिस ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक देश के कई एयरपोर्ट को धमकी भरा मेल मिला है। अगरतला, श्रीनगर, चंडीगढ़ और वाराणसी एयरपोर्ट प्रबंधन को भी इस तरह के मेल भेजे जाने की सूचना मिली है। इस मेल में एयरपोर्ट्स पर बम प्लांट करने की धमकी दी गई है।
RELATED POSTS
View all