Bomb Threat : मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी! अज्ञात ने ट्वीट कर किया ऐलान, कहा – ‘मैं मायानगरी में बहुत जल्द धमाका करने वाला हूं’

Spread the love

मुंबई। Bomb Threat : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक शख्स ने ट्विटर के जरिए यह धमकी दी है। पुलिस को सोमवार 22 मई को करीब 11 बजे ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज मिला जिसमें अंग्रेजी में लिखा गया था कि “I m gonna blast the mumbai very soon.” यानी “मैं बहुत जल्द मुंबई में धमाका करने वाला हूं…” यह मैसेज देख पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। धमकी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच शुरू कर दी।

कड़ी मशक्कत के बाद मुंबई पुलिस ने बम विस्फोट करने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को आज हिरासत में लिया हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति की पहचान हुई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है। पुलिस की ओर से अभी तक आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

21 मई को भी मिली थी धमकी
बता दे कि 21 मई रविवार को एक शख्स ने मुंबई पुलिस को कॉल करके शहर को 26/11 की तरह दहलाने की धमकी दी थी। पुलिस ने इसकी जांच शुरू की तो पता चला कि यह फोन राजस्थान से किया गया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने राजस्थान पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

 


Spread the love