Bomb Threat : दो विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
October 14, 2024 | by Nitesh Sharma
मुंबई। Bomb Threat : इंडिगो की दो फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा हैं कि मुंबई से जेद्दा जा रही फ्लाइट 6E56 और मुंबई से मस्कट जा रही फ्लाइट 6E1275 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके बाद दोनों ही विमानों की सुरक्षा जांच शुरू की गई।
इंडिगो के एक अधिकारी के अनुसार, बम की धमकी मिलते ही सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत दोनों विमानों को तुरंत हवाई अड्डे के एक अलग क्षेत्र में ले जाया गया। यह कदम यात्रियों और हवाई अड्डे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा जांच तुरंत शुरू कर दी गई और इसमें हवाई अड्डे की सुरक्षा टीम, बम निरोधक दस्ते और अन्य एजेंसियां शामिल थीं। इस दौरान यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और एयरलाइंस ने यह सुनिश्चित किया कि सभी यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।
RELATED POSTS
View all
