Bomb Threats : सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल के जरिए आया सन्देश, मचा हड़कंप

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। Bomb Threats : देश में विभिन्न सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पुलिस बल अलर्ट पर है और धमकियों की जांच की जा रही है। धमकी ईमेल के जरिए आया हैं। धमकी भेजने वाले ने मेल के सब्जेक्ट में लिखा है, ‘स्कूल के कमरों में नाइट्रेट बेस्ड आईईडी रखे गए हैं।’

मेल भेजने वाले ने अपनी पहचान कृतिगा देवदिया के रूप में बताई है। उसने कहा, ‘एमके स्टालिन के बेनामी, अर्जुनदुरई राजशंकर और उनकी पत्नी श्रीमती नर्मदा रत्नाकुमार नाडर को उनके करीबियों पर ईडी के छापे के बाद मोहरा बनाया गया है। ईडी उनके करीबियों के पीछे पड़ी है. इसलिए इस तरह की आवाज उठाना जरूरी है। जल्द एक्शन लें।’

उसने आगे कहा कि मणिक्कवसागम रामलिंगम, जो वीपी एनआईआईटी टेक के तौर पर अपनी भूमिका के दौरान सीसीटीएनएस अकाउंट के साथ काम करते थे, आईपीएस जफर सैत और के राधाकृष्णन द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रिमोट कंट्रोल सिस्टम्स (आरसीएस) गैलीलियो ऐप में एक गुम कड़ी हैं। क्योंकि इसमें कृतिगा उधयनिधि और नर्मदा रत्नाकुमार के कृतिगा के बेटे इनबन उधयनिधि के साथ अंतरंग होने की संवेदनशील जानकारी थी। मेल में कहा गया है, ‘किसी भी कीमत पर तमिलनाडु का पोलिटिकल इंटेल इसे गलत समूह में जाने से रोकना चाहेगा। dcblore@ksp.gov.in अकाउंट महत्वपूर्ण जानकारी को दबा रहा है, और अगले हफ्ते होने वाली घटनाओं का गवाह बनेगा।’


Spread the love