Breaking : सर्चिंग के दौरान गलती से चली गोली, एक डीआरजी जवान की मौत

Spread the love

BIG BREAKING, livekhbar24x7

दंतेवाड़ा। Breaking : दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां दंतेवाड़ा-नारायणपुर के सीमावर्ती इलाके में नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी का एक जवान की मौत हो गई ।

जानकारी के अनुसार जिला दंतेवाड़ा के थाना बारसूर क्षेत्रान्तर्गत हांदावाडा, हितावड़ा क्षेत्र में सशस्त्र नक्‍सलियों की उपस्थिति की सूचना पर बुधवार को दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान में निकली थी।नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान रात लगभग 11 बजे दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी दंतेवाड़ा के आरक्षक जोगराज कर्मा और आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गए।घायल आरक्षक को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया।


Spread the love