Breaking News : रायगढ़ में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले पर कांग्रेस ने बनाई जाँच कमेटी, चार महिला विधायक समेत 5 नेताओं को दी गई जिम्मेदारी
August 21, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। Breaking News : रायगढ़ में हुई गैंगरेप मामले में कांग्रेस ने जांच कमेटी गठित की है। इसमें चार महिला विधायक समेत 5 कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी सौपी गई है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े को कमेटी का संयोजक बनाया है। वहीं लैलुंगा विधायक विद्यावती सिदार, सरायपाली विधायक चातुरी नंद , बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राणलहरे और सारंगढ़ जिलाध्यक्ष अरूण मालाकार को कमेटी में रखा गया है। ये जांच समिति संबंधित गांव का दौरा कर घटना की जानकारी लेगी और अपनी रिपोर्ट पीसीसी चीफ को देगी।

बता दे कि रायगढ़ के पुसौर विकासखंड में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। दरअसल रक्षाबंधन की शाम जिला मुख्यालय से लगे हुए गांव में एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर गांव-गांव में छापेमारी की और अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
RELATED POSTS
View all