BREAKING NEWS : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से सोमवार को एक बुरी खबर सामने आई. यहां बरमान-सगरी नेशनल हाइवे-44 पर एक भीषण सड़क हादसे में महंत कनक बिहारी महाराज का निधन हो गया. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और इस हादसे में महाराज समेत 2 लोगों की जान चली गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
BREAKING NEWS : महंत कनक बिहारी दास महाराज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि देकर चर्चा में आए थे. रघुवंश शिरोमणि 1008 के नाम से विख्यात कनक बिहारी दास महाराज रघुवंशी समाज के राष्ट्रीय संत के रूप में भी पहचान रखते थे.
BREAKING NEWS : महाराज का आश्रम मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला स्थित नोनी में था. कनक महाराज यूपी के प्रयागराज से वापस छिंदवाड़ा जा रहे थे. इसी बीच, बरमान-सगरी नेशनल हाइवे-44 पर हुए सड़क हादसे में उनके प्राण पखेरू उड़ गए. महाराज कनक अयोध्या में होने वाले यज्ञ की तैयारी में जुटे हुए थे.