Breaking News : नक्सलियों ने की थानेदार की कार को IED से उड़ाने की कोशिश, घटना में बाल-बाल दो जवान…
May 15, 2024 | by Nitesh Sharma

बीजापुर। Breaking News : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने थानेदार की कार को IED से उड़ाने की कोशिश की हैं। बताया जा रहा है कि थानेदार अपने निजी कार से शासकीय काम से बीजापुर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कार के ठीक सामने IED ब्लास्ट हो गया। घटना में कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं कार में सवार थानेदार और एक सिपाही इस घटना में बच गये।
Read More : Breaking News : मतदान के लिए पहुंचे बुजुर्ग की मौत, पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद…
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह ब्लास्ट में बाल-बाल बच गये। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी एक जवान के साथ शासकीय काम से बीजापुर आ रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने फरसेगढ़ और रानीबोदली गांव के बीच कमांड थानेदार को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में थाना प्रभारी आकाश मसीह और जवान दोनों सुरक्षित हैं। वाहन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। ब्लास्ट की पुष्टि SP जितेंद्र यादव ने की है।
RELATED POSTS
View all