रायपुर। Breaking : सचिन पायलट रायपुर पहुंच गए है। माना एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक सभी-चौक में उनका स्वागत, अभिनन्दन किया जा रहा है।
आपको बता दे दोपहर तीन बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित विस्तारित बैठक में भाग लेंगे। 12 जनवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 2.15 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
LIVE: छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी श्री @SachinPilot जी का छत्तीसगढ़ आगमन पर स्वागत https://t.co/7tsssqS3jD
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 11, 2024
https://twitter.com/i/broadcasts/1YpKkwDbYyMKj