Breaking : नहर में मिली युवती की लाश की हुई शिनाख्त, मां ने आत्महत्या के लिए प्रेमी को बताया जिम्मेदार, जानिए क्या है पूरा मामला…?

Spread the love

CG Breaking
CG Breaking

रायगढ़। Breaking : जिले के खरसिया में नहर में मिली लड़की की लाश की शिनाख्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा के मुड़ापार में रहने वाली शोभा मरावा ने मृतका की पहचान अपनी बेटी एकता मरावा के रूप में की है। इसके साथ ही मां ने अपनी बेटी के आत्महत्या के लिए उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Read More : Transfer Breaking : आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल, 34 अफसरों का हुआ तबादला, रायपुर उपायुक्त विकास गोस्वामी भी हटाए गए

बात दे कि एकता ने सोमवार की रात को कोरबा के पावर हाउस रोड स्थित सोनालिया नहर में छलांग लगा दी थी। उसे बचाने के लिए एक पुलिसकर्मी और युवक ने तेज बहाव वाले नहर में छलांग लगा दी थी, लेकिन लड़की को नहीं बचा पाए। गुरुवार को उसकी लाश खरसिया के नहर में झाड़ियों में फंसी हुई मिली।

Breaking

शोभा मरावा ने कपड़े के आधार पर अपनी बेटी एकता के तौर पर शिनाख्त करने के साथ आरोप लगाया कि 9वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली उसकी बेटी ने अपने प्रेमी संतोष तिवारी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है. उसने आरोप लगाया कि युवक उसकी बेटी को प्रताड़ित करता था। बार-बार पैसों की मांग करता था। यही नहीं वह प्रेग्नेंट भी हो गई थी, जिससे वह बेहद परेशान रहा करती थी। युवक की प्रताड़ना की वजह से उसने अपनी जान दी है।

Breaking


Spread the love