Breaking : गले में चाकू रखकर नरेश अग्रवाल के घर में लूट, 25 हजार कैश और 15 लाख की जेवरात ले गए दों बदमाश

Spread the love

 

विष्णु कसेरा, सूरजपुर। Breaking : सूरजपुर से चाकू की नोक पर घर से लाखों की लुट की बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां दो लोगों ने गले में चाकू रखकर नरेश अग्रवाल नामक शख्स के घर से करीब 15 लाख की जेवरात और 25 हज़ार कैश की लूट की हैं। इससे बाद से इलाके में दहशत का माहौल हैं। वहीं एसपी सहित पुलिस अमला मामले की जांच में जुट गई हैं।

जानकारी के अनुसार सूरजपुर के केतका रोड निवासी नरेश अग्रवाल रात में अपने घर मे सो रहे थे। तभी करीब डेढ बजे लड़ाई की आवाज़ सुनकर घर से बाहर निकले और देखा कि बाहर एक महिला और पुरूष में लड़ाई हो रही थी। जिसके बाद नरेश अग्रवाल ने उनको समझाया और जाने को कहा। लेकिन दोनों वहां सजाने के बजाय पीछे की बाउंड्री से अंदर घुस गए और नरेश अग्रवाल के गले मे चाकू सटा कर घर मे रखे करीब 15 लाख की जेवरात सहित नगदी लेकर फ़रार हो गए।

घटना के बाद नरेश अग्रवाल की सूचना पर जिले के एसपी सहित पुलिस अमला मोके पर पहुचे और घटना स्थल का जायजा लिया। बताया गया कि मामले के जांच में कई टीम का गठन किया है वहीं डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि प्रार्थी का बयान लेकर आगे की जांच की जा रही है

फिलहाल एडिशनल एसपी के अगुवाई में मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। वहीं अगल-बगल के घरों में लगे सीसी कैमरा फुटेज को भी खंगाल रही है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *