Bribe Case : ACB ने रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथो किया गिरफ्तार, जमीन मामले में मांगे थे 10 हजार रुपए

Spread the love

 

रायपुर। Bribe Case : ACB ने रिश्वत मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जहां एक पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पटवारी बृजेश मिश्रा ने जमीन के एक मामले में 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

जानकारी मुताबिक, रायपुर जिला में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार प्रार्थी मंगलूराम एवं योगेन्द्र बघेल ग्राम नकटी तिल्दा, रायपुर के निवासी है। जिनके द्वारा एसीबी रायपुर में शिकायत की गई थी कि ग्राम नकटी स्थित भूमि की बिकी का सौदा दोनो ने आपस में तय किया हैं। बिकी के लिये सत्यापित बी-1 एवं खसरे में सुधार के लिये पटवारी बृजेश मिश्रा द्वारा दानो से 30 हजार रूपये रिश्वत के रूप में मांग की गई हैं, जिसमें से 10 हजार रूपये उसके द्वारा ले लिया गया है।

वहीं शेष राशि में 10-10 हजार की किश्तो में लेने के लिये सहमत हुआ है। दोनों प्रार्थी पटवारी को रिश्वत नहीं देना चाहता थे बल्कि उसे रंगे हाथों पकड़वाना चाहते थे अतः शिकायत का सत्यापन पश्चात् एसीबी रायपुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर दिनांक 12.08.2024 को दूसरी किश्त 10 हजार रूपये रिश्वती रकम लेते हुए पटवारी बृजेश मिश्रा को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

 


Spread the love