नई दिल्ली। Brij Bhushan Singh Case : BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली की निचली अदालत से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह को 25 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। जमानत देते हुए कोर्ट ने शर्त रखी कि बृजभूषण बिना बताए देश के बाहर नहीं जाएंगे और गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे। कोर्ट ने विनोद तोमर को भी जमानत दी।
बता दे कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कुछ महिला पहलवानों ने धरना देते हुए यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पुलिस ने 7 पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों में दो केस दर्ज किए थे। पहला केस नाबालिग महिला पहलवान द्वारा की गई शिकायत के आधार पर किया था। जबकि दूसरा केस 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज किया था।