नई दिल्ली। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) को पॉक्सो केस में बड़ी राहत मिली है, इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमें पॉक्सो केस की कोई सबूत नहीं मिली हैं। लेकिन यौन उत्पीड़न के अन्य आरोपों में दिल्ली पुलिस ने एक हजार पन्नों की चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की है। चार्जशीट पर दीपक कुमार की एसीएमएम कोर्ट 22 जून को सुनवाई करेगी।
कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ ‘पॉक्सो की धारा के तहत अपराध दर्ज करने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है’ और पटियाला हाउस कोर्ट से पॉक्सो मामले को रद्द करने की सिफारिश की।
बता दे कि बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले एथलीट में पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगट शामिल थे। सभी पहलवानों ने इस महीने की शुरुआत में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भी बातचीत की थी। सरकार ने पहलवानों को आश्वासन दिया था कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोप पत्र दायर किया जाएगा, जिसके बाद उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन अगले फैसले तक स्थगित कर दिया था।