Live Khabar 24x7

“बृजमोहन अग्रवाल ने बेमन दिया मंत्री पद से इस्तीफा, कांग्रेस को मिलेगा फायदा” पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान

June 26, 2024 | by Nitesh Sharma

 

रायपुर। रायपुर दक्षिण में जल्द ही उपचुनाव होगा। उसकी हम तैयारी कर रहे हैं, दावेदारों के आवेदन आ रहे हैं। जल्द ही कार्यकर्ताओं की बैठक रखेंगे, पहले समीक्षा बैठक होगी फिर प्रत्याशी तय करेंगे।बृजमोहन अग्रवाल पार्टी के वरिष्ठ नेता है, दूध में गिरे मक्खी की तरह पार्टी ने बाहर कर दिया। वह विधायक और मंत्री पद से इस्तीफा देना नहीं चाहते थे। बेमन से इस्तीफा दिया, भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा। ये बातें पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कही है।

उन्होंने बताया कि वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी इसी महीने आ रहे। जो भी बैठक होगी उस पर निर्णय लिया जाएगा, कमेटी के लीडर्स तय करेंगे उसके आधार पर निर्णय होगा।

ओम बिरला के दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर बैज का बयान

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर खा कि देखिए ये उनकी पार्टी का निर्णय है। जो सहयोगी दलों को डराने का काम कर रही है स्पीकर अपने सहयोगी दलों को देना चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री सहयोगी दलों को डराने का काम कर रहे।

दीपक बैज ने राहुल गांधी के लीडर ऑफ अपोजिशन चुने जाने पर कहा कि राहुल गांधी मुद्दों की राजनीति करते हैं। राहुल गांधी के नेता विपक्ष बनने से इंडिया मजबूत होगा। आज राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ गई है।

दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन का ज्यादा लाभ नहीं होने वाला, जनता को ठगने वाला आयोजन है। साथ ही मीसाबंदियों के सम्मान किए जानें को लेकर निशाना साधते हुए बोले, यह राजनीतिक स्टंट है सबसे बड़ा आपातकाल अभी लगा है।

आगे कहा कि प्रधानमंत्री तानाशाह हो चुके थे, मैं की भावना से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। इसलिए आरएसएस ने भी उनसे किनारा कर लिया है। लोकतंत्र संविधान खतरे पर है, हिटलरशाही की सरकार है। इससे बड़ा इमरजेंसी कुछ नहीं हो सकता। लूटमार कमीशन खोरी बढ़ चुकी है। आखिर में पैसा किसके पास जा रहा है, सरकार को जवाब देना चाहिए।

RELATED POSTS

View all

view all