कांग्रेस पर बृजमोहन अग्रवाल का प्रहार, महादेव जी का प्रकोप अब कांग्रेस पार्टी और पूर्व CM भूपेश पर दिखाई दे रहा

Spread the love

 

रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव सट्टा एप्प मामलें में दर्ज FIR को लेकर हमला बोला है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसे भाजपा की साजिश बताई है। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महादेव का प्रकोप कांग्रेस पार्टी और पूर्व सीएम पर अब दिखाई देने लगा है।

उन्होंने आगे कहा कि, पूर्व सीएम चोरी ऊपर से सीना जोरी कर रहे हैं। वे पहले रायपुर से भाग कर राजनादगांव गए और फिर सीना जोरी करने के लिए वापस रायपुर आए। भूपेश बघेल को इतना डर क्यों सता रहा है? महादेव सट्टा एप पर पहली FIR तो उन्होंने ही कराई थी। लेकिन अब अपने ही बुने हुए जाल में खुद फंस गए है। जितने अफसरों पर FIR हुई उनके भूपेश से क्या संबंध हैं? उन्होंने आगे कहा कि, शराब, कोयला और गौठान कई घोटाले हैं। अभी एक घोटाले की FIR में नाम आने पर घबरा गए। अभी तो और भी कई घोटाले सामने आयेंगे। भूपेश बघेल असीम दास के बयान को सही मानते हैं क्या? महादेव एप में शुभम सोनी का वीडियो आया था उस पर भूपेश बघेल क्यों कुछ नहीं बोलते हैं? इन्होने छत्तीसगढ़ के 10 लाख युवाओं को बर्बाद करके उनके हक़ का पैसा खाने का काम किया है और क्या इनको न्यायपालिका पर विश्वास नहीं है?

मंत्री बृजमोहन अग्रवल ने कहा कि महादेव एप से जुड़े लोगों से CM भूपेश बघेल के क्या सम्बन्ध है, सार्वजनिक करें। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला , कोयला घोटाला, गौठान घोटाले जैसे कई घोटाले हैं, फिलहाल तो एक घोटाले में उन पर अपराध कायम हुआ है और वो घबरा गए। गूगल एप में 508 करोड़ टाइप करने पर इस पूरे खेल का डिटेल मिल जाएगा। शुभम सोनी के वीडियो पर भूपेश बघेल का क्या कहना? अभी तक की जांच पर भूपेश बघेल के मुंह से कुछ नहीं निकला, वे बस राग अलापते रहे कि ये सब झूठ है। कांग्रेस को न्यायप्रणाली पर विश्वास नहीं है? जांच एजेंसी अपना काम कर रही, जिसमे भूपेश बघेल को सहयोग करना चाहिए, न की धमकी देना। छत्तीसगढ़ की जनता से आव्हान – शराब घोटाले, गौठान घोटाले जैसे कई घोटाले करने वालों को जनता सबक सिखाए। बीजेपी साजिश नहीं, मोदी जी की गारंटी पूरी कर रही।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा, बीजेपी को इस तरह के कामों के लिए फुर्सत नहीं है। हम पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने में लगे हैं और जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि, उसमें भूपेश बघेल को सहयोग करना चाहिए न कि धमकी देना चाहिए। कांग्रेस ने विकास विरोधी काम किया है और अब डर पैदा हो गया है इसलिए जनता ने नकार दिया है। अब कानून अपना काम करेगा। जनता से आव्हान है कि, महादेव, गौठान, शराब घोटाले के आरोपियों को नकारे और छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी को पूरा करने वाले को स्वीकार करें। महादेव एप पर राज्य और केंद्र सरकार कार्यवाही कर रही है और महादेव एप को बंद करना जरूरी नहीं है। लेकिन उसमें जो गलत काम कर रहा है, उस पर कार्यवाही होनी चाहिए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *