भाई ने भाई की कर दी हत्या, पुलिस ने कब्र खोद कर निकाला शव, ब्लूटूथ इयरफोन को लेकर हुआ था विवाद

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कोरबा। जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। बताया जा रहा है कि यहां छोटे भाई ने लोहे के राड से बड़े भाई की हत्या कर दी। दोनों के बीच ब्लूटूथ इयरफोन को लेकर दो सगे भाईयों में विवाद हुआ था। गुनाह को छिपाने उसने शव को गांव के बाहर एक पूर्व से खोदे गए गड्ढे में दफना दिया। मृतक के अचानक लापता हो जाने से उसके स्वजनों ने तलाश शुरू की। इस बीच दोनों भाईयों के बीच हुए विवाद की बात सामने आई। घटना के बाद छोटा भाई भी लापता हो गया था, संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की गई और उसने अपराध कबूल कर लिया।

घटना बांगो थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनकोना के आश्रित मोहल्ला कोठाबार में छह सितंबर को हुई। यहां छत राम धनुहार व उसका छोटा भाई शिव चरण उर्फ सच्चिरण धनुआर परिवार समेत निवासरत हैं।शुक्रवार की शाम शराब पीने के बाद दोनों भाईयों में ब्लूटूथ इयरफोन को लेकर आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई शिवचरण ने बड़े भाई छतराम धनुआर पर लोहे के राड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे थोड़े देर में छतराम की मौत हो गई।

Read More : Raipur Crime : रायपुर में लॉ की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी आरक्षक ने कार में वारदात को दिया अंजाम

इस पर शिवचरण की नींद उड़ गई और उसने अपराध छिपाते हुए भाई के शव को रात में थोड़ी दूर स्थित दूसरे गांव घोघरा पारा के पास दिलीप बिल्डकान के गिट्टी खदान के पास दफन कर दिया। इधर छतराम के घर नहीं पहुंचने पर स्वजनों को चिंता हुई। उसकी पत्नी ने खोजबीन किया और गांव वालों से पूछताछ की। तब दोनों भाईयों के बीच हुए विवाद की बात सामने आई। इस बीच शिवचरण भी लापता हो गया। संदेह गहराने पर मामले की जानकारी सरपंच को दी गई। सरपंच की सूचना पर बांगो पुलिस ने लापता शिवचरण की खोज कर हिरासत में लिया और पूछताछ की, तब उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

पूछताछ के दौरान शिवचरण ने शव दफनाने की जानकारी दी। तब पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों से स्वीकृति प्राप्त कर रविवार को आरोपित को लेकर स्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। इस दौरान फोरेंसिक टीम एक्सपर्ट डा सत्यजीत सिंह कोसरिया के समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।


Spread the love