Live Khabar 24x7

अर्टिगा कार से मिला 9 लाख से ज्यादा का ब्राउन सुगर, पुलिस ने नाबालिग समेत 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

October 14, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

मुंगेली : मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, पुलिस ने ब्राउन सुगर तस्करी पर शिकंजा कसा है। घेराबंदी कर अर्टिगा कार को रोका गाया। तलाशी के दौरान कार से बड़ी मात्रा में ब्राउन सुगर बरामद किया गया। अपचारी बालक सहित अन्य 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग के अर्टिगा वाहन में कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुये अंबिकापुर-बिलासपुर से मुंगेली की तरफ आने वाले हैं। जिसके बाद घेराबंदी कर अर्टिगा कार को रोककर तलाशी ली गई। कार में से 46 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद किया गया। जिसकी कुल कीमत 9,20,000 रूपये बताई जा रही है।

-:: गिरफ्तार आरोपियों का नाम ::-

1. आनन्द उर्फ भूरू यादव पिता हेम कुमार उम्र 20 साल साकिन मल्हापारा मुंगेली
2. संदीप गोस्वामी पिता मनोज उम्र 21 साल साकिन बुधवारी बाजार मुंगेली
3. सुनील जायसवाल पिता गणेश उम्र 24 साल साकिन नंदी चौक शंकर मंदिर के पास
4. प्रिंशु गुप्ता पिता प्रभात गुप्त उम्र 23 साल साकिन गोलबाजार मुंगेली
5. आसुतोष जायसवाल पिता रमेश उम्र 25 साल साकिन परमहंस वार्ड मुंगेली

-:: जप्ती ::-

(01) कुल अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 46 ग्राम कीमती 9,20,000 रूपये
(02) अर्टिगा कार एवं मोबाईल कीमती 8 लाख 68 हजार रूपये
(03) कुल कीमती 17 लाख 88 हजार रूपये

 

RELATED POSTS

View all

view all