BSE : शराब कंपनी के शेयरों ने 1 लाख के बनाए 49 लाख, दिग्गज इनवेस्टर ने खरीदे शेयर

Spread the love

BSE : दिग्गज इनवेस्टर डॉली खन्ना ने एक शराब कंपनी पर बड़ा दांव लगाया है। यह कंपनी सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुवरीज है। डॉली खन्ना ने सोम डिस्टिलरीज के 9,53,603 शेयर खरीदे हैं। ट्रेंडलाइन के डेटा के मुताबिक, मार्च 2023 को खत्म तिमाही में सोम डिस्टिलरीज में दिग्गज इनवेस्टर डॉली खन्ना की हिस्सेदारी 1.29 पर्सेंट रही, जिसकी वैल्यू 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है। सोम डिस्टिलरीज (Som Distilleries) के शेयर गुरुवार को 2 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 151.65 रुपये पर हैं।

Read More : CG Placement Camp : युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका, यहां 18 अप्रैल को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, कुल 1252 पदों पर होगी भर्ती

सोम डिस्टिलरीज के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक 4815 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। सोम डिस्टिलरीज के शेयर 4 मार्च 2005 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3.07 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 13 अप्रैल 2023 को बीएसई में 151.65 रुपये पर हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 4 मार्च 2005 को सोम डिस्टिलरीज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इसकी वैल्यू 49.39 लाख रुपये होती।

Read More : BSNL Recharge Plans : BSNL 107 रुपये देने जा रही 40 दिनों की वैलेडिटी…

सोम डिस्टिलरीज के शेयर पिछले एक साल में करीब 132 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 13 अप्रैल 2022 को बॉम्बपे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 65.20 रुपये पर थे। सोम डिस्टिलरीज के शेयर 13 अप्रैल 2023 को बीएसई में 151.65 रुपये के स्तर पर हैं। सोम डिस्टिलरीज के शेयरों ने इस साल अब तक 30 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में सोम डिस्टिलरीज के शेयरों में करीब 27 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 162.30 रुपये है। वहीं, सोम डिस्टिलरीज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 53.85 रुपये है।

दिग्गज इनवेस्टर डॉली खन्ना ने रामा फॉस्फेस्ट्स में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 1 पर्सेंट से कम कर दी है। दिसंबर 2022 तिमाही में रामा फॉस्फेस्ट्स में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी 1.54 पर्सेंट थी। डॉली खन्ना ने मार्च 2023 तिमाही में चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और टीना रबड़ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर में भी अपनी हिस्सेदारी घटाई है।

 


Spread the love