नई दिल्ली। BSF Requirement : अगर आप 12वीं पास हैं ‘फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस’ यानी बीएसएफ में अपना करियर बनाना चाहते हैं। तो यह खबर सिर्फ आपके लिए ही हैं। दरअसल, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कम्युनिकेशन यूनिट के लिए हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के पर भर्तियां निकाली हैं। जिमें आप आवेदन कर सकते हैं।
बीएसएफ के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के लिए 217 पदों पर और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के लिए 30 पदों पर भर्ती की जानी है। दोनों पदों के लिए न केवल पुरुष, बल्कि महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। फिलहाल, इन पदों के लिए चयनित होने वाले आवेदकों की भर्ती अस्थाई होगी, लेकिन भविष्य में इन पदों को स्थायी किया जा सकता है।
पद का नाम
हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक)
पदों की संख्या
हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) – 217
हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) – 30
आवेदन के लिए अंतिम तारीख
12 मई 2023
योग्यता
भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास
वेतनमान
25500 रुपए से 81100 रुपए
आयु सीमा
12 मई 2023 को 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच
कैसे करें आवेदन
बीएसएफ के अनुसार, दोनों पदों में भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक अपने आवेदन सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट https://rectt।bsf।gov।in के जरिए भेज सकते हैं। किसी दूसरे माध्यम से भेजे गए आवेदनों को बीएसएफ स्वीकार नहीं करेगा। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://rectt।bsf।gov।in पर उपलब्ध है।