BSNL Recharge Plans : सरकारी टेलिकॉम कंपनी bsnl अपने उपभोक्ताओं के लिए एक से बढ़कर एक किफायती प्लान लाते रहती है. अगर आप भी बीएसएनएल यूज़ करते हैं तो आपके लिये अच्छी खबर हो सकती है. वही अगर आप दूसरी कंपनी के सीम चला रहे हैं. तो पोर्ट कराकर bsnl में आ सकते हैं. जिसके बाद किफायती प्लान्स के भरपूर लाभ उठा सकए हैं.
Read More : Bollywood News : सेक्सन 84 में नजर आएंगी Diana Penty, रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही मूवी
BSNL Recharge Plans : नए साल में बीएसएनएल कई शानदार बेनिफिट्स प्लान लेकर आया है. इन प्लान्स को रिचार्ज कराने के बाद आप इंटरनेट का भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे। अगर आप 30 से 40 दिनों की वैलिडिटी के साथ किसी अच्छे रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं। तो ऐसे में आप बीएसएनएल के इस प्लान को ले सकते हैं.
इतना ही नहीं इस प्लान में 40 दिनों वैलिडिटी भी दी जा रही है. इस प्लान के साथ उपभोक्ताओं को बीएसएनएल ट्यून्स भी मुफ्त मिलने जा रही है. वही 200 मिनट की कॉलिंग भी दिया जा रहा है. इंटरनेट के लिए कुल 3GB डेटा दिया जा रहा है.प्लान में मिल रहे 3 GB इंटरनेट डाटा की वैलिडिटी कुल 40 दिनों के लिए है।
Read MOre : फिर डरा रहा CORONA, एक दिन में मिले 5335 नए मामले, सरकार के फुले हाथपाँव
अगर आप बीएसएनएल के किसी सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में इस प्लान को अपने स्मार्टफोन में रिचार्ज करा सकते हैं। यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.