Budget 2024 Live : इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, सभा की कार्रवाही कल तक के लिए स्थगित…

Spread the love

नई दिल्ली। Budget 2024 Live : देश के बजट में आम लोगों को टैक्स से कोई राहत नहीं मिली है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में टैक्स में किसी भी तरह के बदलाव नहीं किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल आयकर दाताओं को राहत नहीं दी गई है। 7 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लिया जाता है। इनकम टैक्स भरने की प्रक्रिया आसान की गई है।

जीएसटी संग्रह दो गुना हो गया है। जीएसटी से अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को बदला गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है। 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवन्यू आने का अनुमान है। 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है। मैंने टैक्स रेट में कटौती की है। 7 लाख की आय वालों को कोई कर देय नहीं है। 2025-2026 तक घाटा को और कम करेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *