बाराबंकी। Building Collapse : यूपी के बाराबंकी जिले में कल देर रात तीन मंजिला ईमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। मकान के मलबे में करीब 15 लोग दब गए। बताया जा रहा हैं कि इसमें 2 लोगो की मौत हो गई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। और रेस्क्यू कार्य जारी किया।
मिली जानकारी के अनुसार जब यह मकान गिरा तब कस्बे के सभी लोग सो रहे थे। लोगों ने बताया कि तेज आवाज और थर्राहट की वजह से उनकी नींद खुल गई। उन्होंने देखा तो बगल का पूरा तीन मंजिला मकान गिर चुका था। बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। उसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम को भी रेस्क्यू के लिए मौके पर बुलाया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह बिल्डिंग कुछ साल पहले ही बनी थी।